देश के लाखों किसानों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) क्लेम की राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही है। आपको बता दे कि इस बार किसानों के खातों में कुल 3,200 करोड़ रुपये की रकम भेजी जा रही है, जिससे लगभग 30 लाख किसान लाभान्वित होंगे। यह पैसा सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए उनके बैंक खाते में पहुंच रहा है। आपको पता नहीं होगा कि यह योजना 2016 में शुरू हुई थी और तब से अब तक करोड़ों किसान इसका फायदा ले चुके हैं।
PM Fasal Bima: किसानों के खाते में आया हजारों रुपये का फसल बीमा
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बार सबसे ज्यादा क्लेम की राशि मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसानों को मिल रही है। अकेले मध्य प्रदेश में लगभग 1,156 करोड़ रुपये और राजस्थान में करीब 1,121 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ को 150 करोड़ रुपये और बाकी राज्यों को कुल 773 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। यह रकम खरीफ और रबी दोनों सीजन की फसलों के नुकसान के आधार पर तय की गई है। किसानों को यह लाभ इसलिए दिया जाता है ताकि खराब मौसम, ओलावृष्टि, बाढ़ या सूखे से हुई फसल हानि की भरपाई हो सके।
PM Fasal Bima योजना से अब तक कितना मिला फायदा
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2016 से लेकर अब तक किसानों को लगभग 1.83 लाख करोड़ रुपये के क्लेम का भुगतान किया जा चुका है। खास बात यह है कि इसके बदले किसानों ने कुल 35,864 करोड़ रुपये का ही प्रीमियम जमा किया है। यानी जितना उन्होंने भरा है, उसके कई गुना ज्यादा उन्हें लाभ मिला है। यही वजह है कि यह योजना देशभर के किसानों में लोकप्रिय होती जा रही है। सरकार का कहना है कि आने वाले समय में क्लेम के भुगतान की प्रक्रिया और भी तेज की जाएगी, ताकि किसानों को समय पर सहायता मिल सके।
ऐसे चेक करें अपने खाते में फसल बीमा क्लेम की राशि
अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं, तो अपने बैंक खाते की पासबुक अपडेट कराकर या मोबाइल बैंकिंग/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए क्लेम की राशि चेक कर सकते हैं। नजदीकी नागरिक सुविधा केंद्र (CSC) पर जाकर भी आप जानकारी ले सकते हैं।
किसानों के लिए यह राहत की खबर है, क्योंकि इस समय खेती-बाड़ी में मौसम की मार और बढ़ते खर्च से निपटना आसान नहीं है। ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का यह क्लेम मदद करता है और किसानों का मनोबल भी बढ़ाता है। सरकार की ओर से साफ कहा गया है कि हर पात्र किसान तक यह राशि पहुंचाई जाएगी, ताकि कोई भी वंचित न रह जाए।
Bima
सर हम राजस्थान सी हैं और हमारे पैसे अभी तक नहीं आए
yas
Mp me raisen jile m nhi aay
Sir sbi me obrdo h keya hmara ayega
Sir, mai madhya pradesh ke satna jile se hu, mere khate me bhi abhi tak paisa nahi aaya
Kya hmare Jhalawar me bi ayega abi tak to ni aaya